प्रयागराज कुंभ मेला में पौष पूर्णिमा पर दूसरा स्नान कल
प्रयागराज। कुंभ मेला में पौष पूर्णिमा (सोमवार) पर दूसरे स्नान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुंभ मेला प्रशासन इस बात पर पूरा जोर लगा रहा है कि इस बार आयोजन को और भव्य रूप दिया जाए। रविवार सुबह पांच बजे से ही संगम क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इसके अलावा, यहां मेला क्षेत्र में हर तरफ हवन-पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। कुंभ मेले में भक्ति वेदांत नगर काशी सेक्टर 16 में श्रमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। अक्षयवट मंच सेक्टर चार मेला क्षेत्र में नई दिल्ली की कलाकार सुनंदा शर्मा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगी। इस दौरान श्रीराम भारती कला केंद्र नई दिल्ली के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। ऋषि भारद्धाज मंच सेक्टर छह मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यमुना मंच सेक्टर 17 मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें कई राज्यों के कलाकार प्रस्तुति देंगे। निंबार्क पार्क में संत मोरारी बापू की रामकथा चल रही है।
आज सुबह से शहर में बड़े वाहनों की नो-एंटी: पौष पूर्णिमा पर्व के मद्दनेजर तीन दिनों तक प्रयागराज में कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। रविवार सुबह 5 बजे से यह व्यवस्था 22 जनवरी की रात 11 बजे तक लागू रहेगी। इस बार प्रयागराज शहर के लोगों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। कुछ मार्गों को छोड़कर बाकी रास्तों पर बाइक, कार और टैंपो चलेंगे। प्रयागराज जिले के नंबर वाले वाहनों को कहीं नहीं रोका जाएगा।
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज बोले: अब हम बनवाएंगे मंदिर ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज शनिवार को प्रयागराज आए। यहां उन्हाेंने कहा- अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर हम बनाएंगे। बसंत पचंमी स्नानपर्व के बाद पांच पूजित शिलाओं और संतों के साथ प्रयागराज से ही सीधे अयोध्या के लिए कूच किया जाएगा। इसके लिए देश भर के संतों और श्रद्धालुओं का भी समर्थन और सहयोग लिया जाएगा।