top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << PF पर मिलने वाला ब्याज बढ़ा सकती है सरकार, वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

PF पर मिलने वाला ब्याज बढ़ा सकती है सरकार, वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा


नई दिल्ली। वेतनभोगी कर्मचारियों को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है। दरअसल, EPF (कर्मचारी भविष्‍य निधि) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ो कर्मचारियों को फायदा होगा। फिलहाल EPF पर मिलने वाला ब्याज 8.55 फीसद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार EPFO की सालाना अंदरुनी समीक्षा में ब्याज वृद्धि के बारे में भी चर्चा की गई।
इस महीने एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी थी कि सरकार EPF की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी करेगी। महंगाई दर घटने की वजह से वेतनभोगी कर्मचारियों को EPF पर मिलने वाला वास्‍तविक ब्‍याज (रियल इंट्रेस्‍ट) बढ़ा है।
2018 में PPF और NSC से ज्यादा EPF ने रिटर्न दिया है। जहां PPF और NSC ने 7.7 फीसद रिटर्न दिया तो वहीं, EPF में जमा रकम पर 8.55 फीसद ब्‍याज मिला।
ब्‍याज कटौती की संभावना है कम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक EPF की ब्‍याज दरों में कटौती की संभावना काफी कम है। इस बार सरकार की कोशिश रहेगी कि सब्‍सक्राइबर्स को मिलने वाला रिटर्न बढ़ाया जाए। बता दें कि इस साल का अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

Leave a reply