top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << विदेश मंत्रालय की निगरानी में आयोजित होगा प्रवासी भारतीय में 'स्‍पेशल 65' संग भोज, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

विदेश मंत्रालय की निगरानी में आयोजित होगा प्रवासी भारतीय में 'स्‍पेशल 65' संग भोज, पीएम मोदी करेंगे शिरकत



वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को बनारस आ रहे हैं। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद भोज का इंतजाम किया गया है, जिसमें मॉरीशस के प्रधानमंत्री के अलावा अन्य राष्ट्रों के राजनेता भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा सम्मानित प्रवासी भी इस भोज में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के साथ करीब 65 लोगों के भोजन का इंतजाम किया जा रहा है, जिसकी निगरानी विदेश मंत्रालय कर रहा है।

इस आयोजन से स्थानीय प्रशासन को अलग रखा गया है। भोज में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों से आ रहे मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। भोज के लिए बड़ा डायनिंग टेबल बनाया जा रहा है। इसके अलावा राउंड टेबल भी टेंट से बने डायनिंग हाल में लगाए जा रहे हैं। टेबल व कुर्सियां गोल्डेन व सिल्वर रंग की होंगी। अंदर किनारे दीवारों पर लकड़ी से सुंदर आकृतियां भी बनाई जा रही हैं।

सीएम के भोज में 250 डेलिगेट्स यूपी प्रवासी दिवस सम्मेलन में शिरकत करने आए प्रवासियों का भोज मुख्यमंत्री के साथ होगा। इसमें करीब 250 डेलिगेट्स शिरकत करेंगे। इसके अलावा पांच हजार स्थानीय मेहमानों के लिए अलग से हॉल बनाया गया है, जो कि स्टेडियम के दक्षिण छोर पर स्थित है। इस दोनों भोज की निगरानी स्थानीय प्रशासन के जिम्मे है।

Leave a reply