47 प्रोफेसर्स की प्रतिनियुक्ति समाप्त, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 47 प्रोफेसर्स की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें तीन दिन में उच्च शिक्षा विभाग, कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आदेश जारी किया गया है। आदेश का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने नूतन महाविद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्ति समाप्ति के आदेश दिये थे।
आदेशानुसार प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा अन्य विभागों में पदस्थ 25 प्राध्यापक, 18 सह प्रध्यापक, तीन विश्वविद्यालयीन सेवाओं में कार्यरत तथा एक ग्रंथपाल की प्रतिनियुक्ति को समाप्त किया गया है।
बिन्दु सुनील