top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शादी के कॉर्ड में छपवाया राफेल डील का लेखा-जोखा, पीएम मोदी के लिए करी वोट अपील

शादी के कॉर्ड में छपवाया राफेल डील का लेखा-जोखा, पीएम मोदी के लिए करी वोट अपील



नई दिल्ली। देश में चुनाव आते ही इसका असर हर चीज पर दिखाई देने लगता है। सोशल मीडिया से लेकर चौक चौराहों की दुकानों तक राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो जाती है। हालांकि, इस बार इन सबसे इतर चुनावों का असर शादियों पर दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि लोग शादी के निमंत्रण कार्ड में अपनी पसंदीदा पार्टी का गुणगान कर रहे है।

जी हां, कई ऐसे मौके पर शादी के कार्डों से लोगों को किसी राजनीतिक पार्टी के लिए अपील करते हुए देखा जा रहा है। ताजा मामला गुजरात के सूरत शहर का है। युवराज की शादी साक्षी नाम की युवती से 22 जनवरी को होने वाली है। इस युगल ने अपनी शादी के कार्ड पर न सिर्फ अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट देने की अपील की है बल्कि कार्ड के पीछे कुछ ऐसा छपवा दिया है कि इसे जानकर आप चौक जाएंगे।

शादी समारोह के जानकारी के अलावा कार्ड पर 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट देकर जीत दिलाएं। इसके अलावा नमो एप्प के जरिए अपना योगदान करने की अपील कर रहे हैं। युगल का कहना है कि मेहमानों का ऐसा करना हमारे लिए उपहार के समान होगा। इसके अलावा कार्ड के पीछे वाले हिस्से में राफेल विवाद का पूरा लेखा जोखा लिखा गया है।

कार्ड में दो राफेल जहाजों की तस्वीर भी है। कार्ड में निर्मला सीतारमण द्वारा राहुल गांधी को दिया गया जवाब भी लिखा गया है और राफेल से जुड़े कुछ आंकड़े भी दर्शाए गए हैं। युवराज इसे लेकर ट्वीट भी किया है,जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस शादी का कार्ड वायरल होने लगा है।

Image result for rafale deal fact on wedding card, vote appeal for pm modi

Leave a reply