top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को मिलेगा सम्मान

खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को मिलेगा सम्मान


 

खेल मंत्री ने की प्रोत्साहन राशि की घोषणा 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने खेलो इंडिया के युवा पदक विजेता खिलाड़ियों को तोहफा दिया है। श्री पटवारी ने पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 51 हजार रूपये, रजत पदक विजेता को 31 हजार रूपये तथा कांस्य पदक विजेता को 21 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को बधाई और विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की मेहनत को प्रोत्साहित करना ना सिर्फ परिवार का बल्कि प्रशासन का भी दायित्व है। उन्होंने कहा कि युवाओं के सशक्तिकरण से ही देश सशक्त होगा।

 

बिन्दु सुनील

Leave a reply