मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को पर्यटन मंत्री ने भेंट किया प्रथम प्रीविलेज मेंबर कार्ड
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से पर्यटन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने आज मंत्रालय में भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का प्रथम प्रीविलेज मेंबर कार्ड भेंट किया। पर्यटन मंत्री ने बताया कि निगम के होटलों में रात्रि विश्राम को बढ़ावा देने और मध्यप्रदेश पर्यटन ब्राँड को स्थापित करने के लिए प्रिविलेज मेंबर कार्ड की पहल की गई है।
पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने बताया कि यह कार्ड मध्यप्रदेश टूरिज्म के उन सभी अतिथियों को दिए जाएँगे, जो निगम की संपत्तियों में पांच अथवा उससे अधिक बार विश्राम करेंगे। पर्यटन निगम द्वारा प्रीविलेज मेंबर कार्ड धारक को शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी।
अजय वर्मा