धान उत्पादक जिलों में उपार्जन अवधि में वृद्धि
राज्य सरकार ने प्रदेश में वर्तमान में धान उपार्जन केन्द्रों पर आवक को देखते हुए किसानों की सुविधा के लिये पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए 14 जिलों में धान उपार्जन कार्य की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी किये गये हैं।
खरीद विपणन मौसम-2018-19 के अन्तर्गत धान उत्पादक जिलों दमोह, बैतूल, पन्ना, सिंगरौली, मंडला, अनूपपुर, सीधी, जबलपुर, उमरिया और सतना में धान उपार्जन 19 जनवरी तक किया जायेगा। पूर्व में 15 जनवरी तक उपार्जन कार्य निर्देशित किया गया था। इसी तरह 4 जिलों सिवनी, रीवा, बालाघाट और कटनी में धान उपार्जन की अवधि 15 जनवरी से बढ़ाकर 25 जनवरी तक कर दी गई है।