फिर नई तारीख, अब 29 जनवरी को होगी सुनवाई
पूरे देश की निगाहें जिस अयोध्या राम जन्मभूमि मुकदमे की सुनवाई पर लगी हैं वो एक बार फिर टल गई है। मामले की सुनवाई के लिए बैठी सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ ने केस की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए सुनवाई आगे बढ़ा दी है। पीठ की अध्यक्षता कर रहे प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने पीठ के सदस्य जस्टिस यूयू ललित पर सवाल उठाए जाने के बाद सुनवाई आगे बढ़ा दी है।