वचन पत्र के महत्वपूर्ण बिन्दु " कृषकों को मण्डी मे उपज का नकद मूल्य दिलाए जाने को पूरा करने उठाएं आवश्यक कदम - कृषि मंत्री श्री यादव
कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने आज मण्डी बोर्ड कार्यालय में आयोजित बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वचन-पत्र के महत्वपूर्ण बिन्दु 'कृषको को मण्डी में उपज विक्रय करने पर दो लाख रुपये तक के नगद भुगतान की सुविधा'' उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस वचन के पूरा होने पर कृषक राहत महसूस करेंगे।
पाँच जिलों में आदर्श मण्डी स्थापित होंगी
कृषि मंत्री श्री यादव ने निर्देशित किया कि प्रदेश के पाँच जिलों में आदर्श मण्डी स्थापित करने के लिये माकूल इंतजामात् करें। प्रदेश के सभी कृषि उपज मण्डी परिसरों में स्थापित केंटीन एवं कृषक विश्रामगृहों को तत्काल सुव्यवस्थित करें। उन्होंने पी.पी.पी. आधार पर केंटीन तथा विश्रामगृहों को अधिक सुविधायुक्त और सुसज्जित कर, किसानों को प्राथमिकता देते हुए सभी के लिये उपलब्ध कराये जाने की संभावनाओं तथा पी.पी.पी. आधार पर चिकित्सा और पैथोलॉजी सुविधा न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराये जाने की संभावनाओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने निमाड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन ताप-विद्युत परियोजनाओं तथा एन.वी.डी.ए. के अधिकारियों से क्षेत्र में प्रारंभ होने वाली सिंचाई योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीणा, मण्डी बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री फैज अहमद किदवई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
आशीष शर्मा