top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << स्मार्ट सिटी क्षेत्र में पुनर्वास से कोई समझौता न हो

स्मार्ट सिटी क्षेत्र में पुनर्वास से कोई समझौता न हो


 

प्रोजेक्ट 60 दिन के तय सीमा में पूरे हों 
नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा 

स्मार्ट सिटी क्षेत्र में रहवासियों और छोटे दुकानदारों को पुनर्वास कर के ही हटाया जाए साथ ही कोई भी प्रोजेक्ट शुरू हों उसे 60 दिन की तय सीमा में पूरा किया जाए। यह निर्देश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने दिए। बैठक में उपस्थित जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने भोपाल में वंदे मातरम चौराहे से पॉलिटेक्निक तक बन रही स्मार्ट रोड निर्माण में जिन रहवासियों के मकान या दुकान आ रही है उनके साथ बैठक कर तत्काल उनका समाधान करने को कहा।

मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने आज भोपाल इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर और उज्जैन स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यो की जानकारी ली। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी निर्माण में पुनर्वास कार्यो से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने इसके लिए वैकल्पिक स्थलों का चिन्हांकन कर विस्थापितों को बसाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यो में गति लाएं कोई समस्या हो तो तत्काल शासन के ध्यान में लाएं ताकि उसका समाधान हो सके। श्री सिंह ने कहा स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अस्पताल और स्कूलों की जमीन को न बेचा जाए और अगर इसे तोड़े तो नया भवन बनाकर दिया जाए।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी निर्माण में पानी की सप्लाई और सीवेज पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाये।

जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी में पॉलिटेक्निक से वंदेमातरम चौराहे तक बनने वाली स्मार्ट रोड में जो दिक्कतें आ रही हैं उसे स्थानीय पार्षद और प्रभावित लोगों से चर्चा कर हल किया जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल, आयुक्त नगरीय विकास श्री गुलशन बामरा एवं सभी सात स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. उपस्थित थे

 

मनोज पाठक

Leave a reply