top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नई सरकार की नई सौगात, वित्त सेवा के 48 अधिकारियों को अधिसमय/वरिष्ठ/प्रवर श्रेणी वेतनमान स्वीकृत

नई सरकार की नई सौगात, वित्त सेवा के 48 अधिकारियों को अधिसमय/वरिष्ठ/प्रवर श्रेणी वेतनमान स्वीकृत


 

नई सरकार ने वित्त विभाग के अधिकारियों को नई सौगात दी हैं। वित्त विभाग द्वारा राज्य वित्त सेवा के कुल 48 अधिकारियों को अधिसमय/वरिष्ठ/प्रवर श्रेणी वेतनमान में उन्नयन कर आदेश जारी किये हैं। इसमें 12 अधिकारियों का वरिष्ठ प्रवर श्रेणी अपर संचालक से अधिसमय वेतनमान संचालक, 20 अधिकारियों को प्रवर श्रेणी संयुक्त संचालक से वरिष्ठ प्रवर श्रेणी अपर संचालक और 16 अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी उप संचालक से प्रवर श्रेणी संयुक्त संचालक के पद पर वेतनमान स्वीकृत कर आदेश जारी किये हैं।

अधिसमय (संचालक) वेतनमान स्वीकृत अधिकारी

श्री नितिन नांदगांवकर, श्रीमती ज्योति गोलाईत, डॉ. श्रीमती सुषमा दुबे, श्री सतीश चंद्र दुबे, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री रणजीत सिंह चौहान, श्री जुगलकिशोर शर्मा, डॉ. राजीव सक्सेना, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, श्री महेन्द्र पाल सिंह और श्री भगवान दास डोहर।

वरिष्ठ प्रवर श्रेणी (अपर संचालक) वेतनमान स्वीकृत अधिकारी

श्री रणजीत सिंह मुजाल्दा, श्री घनश्याम सिंह, श्री शिवकुमार, श्री अखिल कुमार वर्मा, श्री दिनेश कुमार द्विवेदी, श्रीमती वीणा जैन, श्री गोपाल प्रसाद सिंह, श्री अदिति कुमार त्रिपाठी, श्रीमती सुजाता रघुवंशी, श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री प्रवीण कुमार सिंह, श्री विनय प्रकाश चतुर्वेदी, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री अंजनी कुमार सिंह, श्री सुरेन्द्र नाथ चौबे, श्री जगदीश सिंह भदौरिया, श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री पंकज मोहन, डॉ. विजय मोहन चौधरी और श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव।

प्रवर श्रेणी संयुक्त संचालक वेतन मान स्वीकृत अधिकारी

श्री महेश कुमार कोरी, श्री रूपेश कुमार पठवार, श्री सिद्धार्थ स्वरूप गौतम, श्री संतोष कुमार चोखान्द्रे, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती आरती शर्मा, श्री जुबान सिंह तोमर, श्री नीरज कुमार मरावी, श्री पारस उईके, श्रीमती सुषमा ठाकुर, श्री तेरसिंह बघेल, श्री नीलकमल नर्रे, श्री अजयपाल सिंह अवास्या, श्रीमती नीलम भलावी, श्री रघुनाथ सिंह चौहान और श्री प्रदीप मरकाम।

 

संदीप कपूरदुर्गेश रायकवार

Leave a reply