top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << अगले दो दिनों में प्रदेश में करीब 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुँचेगा

अगले दो दिनों में प्रदेश में करीब 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुँचेगा


 

सात दिन में पहुँचा 29 रेक यूरिया 
कलेक्टर्स को यूरिया वितरण व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश 

प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति सतत रूप से जारी है। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने कलेक्टर्स और विभागीय अधिकारियों को यूरिया की वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में आने वाले दो दिनों 8 और 9 जनवरी को 17 रेक पाईन्ट पर करीब 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुँचेगा। प्रदेश में रबी सीजन में 31 दिसम्बर 2018 तक 11 लाख 15 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। इस वर्ष जनवरी माह में 7 तारीख तक करीब 29 रेक यूरिया प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पहुँचा है। विभाग द्वारा यूरिया के समुचित वितरण की व्यवस्था की गई है।

दो दिनों में पहुँचने वाले यूरिया रेक की जानकारी

रेक पाईन्ट

मात्रा मीट्रिक टन में

जिन जिलों के किसानों को यूरिया वितरित होगा

रेक लगने की तिथि

छिन्दवाड़ा

2565

छिन्दवाड़ा, सिवनी

9 जनवरी

झुकेही

2647

कटनी, पन्ना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर

9 जनवरी

मंडीदीप

2892

रायसेन, भोपाल, सीहोर

8 जनवरी

ग्वालियर

2655

ग्वालियर, भिण्ड, दतिया

8 जनवरी

खंडवा

3340

खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर

9 जनवरी

दमोह

2656

दमोह

10 जनवरी

नीमच

3236

नीमच, मंदसौर

9 जनवरी

खंडवा

3194

खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर

9 जनवरी


 प्रदेश में यूरिया के काला बाजारी पर रोक लगाने के लिये प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला उर्वरक समिति का गठन किया गया है। यह समितियाँ यूरिया समेत अन्य उर्वरकों के वितरण पर सतत रूप से निगरानी रख रही है। समिति द्वारा उर्वरक डीलरों के स्टॉक समेत वितरण केन्द्रों पर आकस्मिक रूप से जाँच की जा रही है।

 

मुकेश मोदी

Leave a reply