ऐसा नजर आया साल 2019 का पहला सूर्यग्रहण
नई दिल्ली। नए साल का पहला सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 5 बजे से लगा। हालांकि यह भारत में नजर नहीं आया। यह आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 9.18 बजे तक रहा। यह ग्रहण चीन, मंगोलिया, जापान, रूस और अलास्का के कुछ हिस्सों में दिखा।
राशियों पर इसलिए असर नहीं
ज्योतिषियों के मुताबिक, यह प्रथम सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दे रहा है इसलिए इसका राशियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। साल में कुल तीन सूर्य ग्रहण लगेंगे। इनमें से 6 जनवरी के बाद 3 जुलाई को दूसरा और तीसरा सूर्य ग्रहण साल के अंतिम सप्ताह में 26 दिसंबर को लगेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
ग्रहण के दौरान खुले आसमान के नीचे नहीं रहना चाहिए।
लोगों की मान्यता है कि ग्रहण के तुरंत बाद किसी भी काम को करने से पहले नहाना चाहिए।
घर के मंदिर में रखी मूर्तियों को भी नहलाना या फिर गंगाजल छिड़कना चाहिए।
मूर्तियों और खुद को नहलाने के बाद पूरे घर में धूप-बत्ती कर शुद्धीकरण किया जाना चाहिए।
घर में या बाहर मौजूद तुलसी के पौधे को भी गंगाजल डालकर स्वच्छ करना चाहिए।
मान्यता है कि ग्रहण के बाद मन की शुद्धी के लिए दान-पुण्य भी करना चाहिए।
ऐसे होता है सूर्यग्रहण
पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ अपने सौरमंडल के सूर्य के चारों ओर भी चक्कर लगाती है। दूसरी ओर, पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा भी पृथ्वी के चक्कर लगता है, इसलिए, जब भी चंद्रमा चक्कर काटते-काटते सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है। इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है।
बिना चश्मे के कभी भी सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए। सूर्य की तीव्र किरणों के पड़ने से आंखें खराब हो सकती है। सूर्यग्रहण को खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों से ही देखना चाहिए।
इस मंत्र का करें जाप
सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।
सूर्य मंत्र: ॐ घृणि सूर्याय नम:|| महामृत्युंजय मंत्र: ॐ त्र्यम्बक यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धन्म। उर्वारुकमिव बन्धनामृत्येर्मुक्षीय मामृतात् !!
2019 के सूर्यग्रहण
6 जनवरी 2019: सुबह 4.05 बजे से 9.18 बजे
2 जुलाई: रात्रि 11.31 बजे से 2.17 बजे
26दिसंबर19: सुबह8.17 से 10.57 बजे
2019 के चंद्रग्रहण
21 जनवरी: सुबह 9.03बजे से12.20 बजे
16 जुलाई: दोपहर 1.31 बजे से शाम 4.40 बजे