top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सुप्रीम कोर्ट में आज राम मंदिर विवाद पर होगी सुनवाई, हो सकता है नये बैच का गठन

सुप्रीम कोर्ट में आज राम मंदिर विवाद पर होगी सुनवाई, हो सकता है नये बैच का गठन



नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख तय कर सकता है। मामले की सुनवाई से पहले की सभी जरूरी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द कोर्ट अयोध्या मामले की विस्तृत सुनवाई शुरू कर देगा।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच आज सुबह करीब 11 बजे मामले को सुनेगी। सरकार का कहना है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से दरख्वास्त करेगी कि वह जल्द से जल्द इसपर सुनवाई करे। इस पीठ द्वारा आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय जजों की पीठ गठित किए जाने की उम्मीद है।

शुक्रवार को नए मामलों की सुनवाई का दिन होता है। इसलिए, तेज़ी से सुनवाई होती है। ऐसे में आइटम नंबर 7 के तौर पर सूचीबद्ध अयोध्या केस की भी लंबी सुनवाई नहीं होगी। ये सुनवाई खास तौर पर मामले की विस्तृत सुनवाई शुरू करने की तारीख तय करने के लिए ही हो रही है।

ऐसे में कोर्ट इस बात का एलान कर सकता है कि सुनवाई के लिए विशेष बेंच किस दिन बैठेगी। मामले से जुड़े पक्ष कल कोर्ट से ये मांग भी करेंगे कि इसकी लगातार सुनवाई की जाए. एक तय समय सीमा में सुनवाई खत्म की जाए।
हालांकि, यहां ये समझना जरुरी है कि अब तक अयोध्या मामले की सुनवाई 3 जजों की बेंच ने की है। कल मामला 2 जजों की बेच के सामने लग रहा है। ऐसे में ये बेंच अगली तारीख का तो एलान कर सकती है। लेकिन उसके ये कहने की उम्मीद नहीं है कि 3 जजों की जो बेंच अगली तारीख को मामला सुनेगी, वो उसे किस तरह से सुने।

Leave a reply