top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्तें देने में विलंब न हो

प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्तें देने में विलंब न हो


 

नगरीय निकायों के पदाधिकारियों का मानदेय बढ़ाने और लिफ्ट एक्ट बनाने पर विचार होगा 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने की विभागीय समीक्षा 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किश्त के बाद दूसरी और तीसरी किश्त बगैर किसी विलंब के हितग्राहियों को देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोताही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मध्यप्रदेश लिफ्ट एक्ट और नगरीय निकायों के पदाधिकारियों के मानदेय बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। श्री सिंह आज मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मूल्यांकन के नाम पर काफी विलंब होता है और हितग्राही परेशान होता है। इसलिए कागजी कार्यवाही में अनावश्यक देरी न की जाए। दूसरी तथा तीसरी किश्त उसे आसानी से प्राप्त हो। श्री सिंह ने नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद के मानदेय बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह बहुत कम है ओर एक चुने हुए प्रतिनिधि का मानदेय सम्मानजनक हो यह शासन की मंशा है। नगरीय विकास मंत्री ने नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं विशेषकर गायों के विचरण पर रोक लगाने को कहा। उन्होंने इसके लिए नगर पंचायत में गौशाला खोलने अथवा ऐसी प्रोत्सहन नीति बनाने को कहा जो पशु पालक के आय का स्रोत बने और वे गायों का पालन पोषण करें।

श्री सिंह ने कहा कि छोटे शहरों के विकास पर भी उतना ही ध्यान दिया जाए जितना बड़े शहरों पर दिया जाता है। नगरीय विकास मंत्री ने नगरीय निकायों के आय स्रोत बढ़ाने पर कहा कि खाली पड़ी जमीन पर निगम अपने शादी, कम्युनिटी हाल बनाए ताकि उनके राजस्व में वृद्धि हो और वे नागरिक सुविधाओं के लिए राशि जुटा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में बनने वाली बहुमंजिला इमारतों की ऊंचाई कम करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे लिफ्ट आदि पर आने वाला खर्च कम होगा।

 

मनोज पाठक

Leave a reply