पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन-चालकों का ड्रेस कोड निर्धारित होगा
ग्रामीण परिवहन सेवा को और बेहतर किया जायेगा
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत द्वारा कार्यभार ग्रहण
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज मंत्रालय के एनेक्सी स्थित कक्ष में अपने विभाग का कार्यभार ग्रहण किया। श्री राजपूत ने दोनों विभाग के अधिकारियों से चर्चा भी की।
कार्यभार सम्हालने के बाद श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन-चालकों का ड्रेस कोड निर्धारित किया जायेगा। नये बस-स्टेण्ड बनाये जायेंगे तथा नागरिकों की सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। गाँव से शहर आने वाले नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ग्रामीण परिवहन सेवा को और बेहतर किया जायेगा। राज्य सरकार के प्रयास होंगे कि किसी भी व्यक्ति को परिवहन संबंधी कार्य के लिये भटकना नहीं पड़े। ग्वालियर मेले के दौरान रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे शीघ्र मंत्रि-परिषद की आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा।
श्री राजपूत ने कहा कि राजस्व आमजन से जुड़ा विभाग है। ऐसी कार्य-योजना बनाई जायेगी, जो वचन-पत्र के वायदों को पूरा कर सके। पटवारियों से हल्कों का प्रभार कम किया जायेगा। इसके लिये हल्कों का युक्ति-युक्तकरण होगा। कोटवार राज्य सरकार की महत्वपूर्ण एवं प्रभावी इकाई हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, परिवहन श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, राजस्व श्री मनीष रस्तोगी एवं परिवहन आयुक्त श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों ने श्री राजपूत का स्वागत किया।
प्रलय श्रीवास्तव