top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, विपक्ष कर रहा है ये मांग

राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, विपक्ष कर रहा है ये मांग


 

लोकसभा में पारित होने के बाद तीन तालक बिल को केंद्र सरकार आज राज्यसभा में पेश करने जा रही है। संसद में राजनीतिक घमासान का कारण बने इस विधेयक को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों ओर से पूरी तैयारी है। इस विधेयक में एक साथ तीन तलाक बोलने वाले शख्स को तीन साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। विपक्षी दलों की मांग है कि इस बिल को सदन में पेश किए जाने से पहले सेलेक्ट कमिटी को भेजा जाना चाहिए। इससे पहले बीजेपी की तरफ से विजय गोयल ने राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक पारित करने के लिए सभी दलों से संपर्क साधा है।

कांग्रेस और बीजेपी ने सांसदों को विप जारी कर सोमवार को सदन में मौजूद रहने का आदेश दिया है। इसके अलावा अन्य दलों ने भी सांसदों से कहा कि वे इस महत्वपूर्ण बिल को पेश किए जाने के मौके पर मौजूद रहें। टीडीपी ने भी इसके लिए विप जारी किया है। कांग्रेस ने इस संबंध में चर्चा के लिए सांसदों की मीटिंग भी बुलाई। सभी दल यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि सदन में उनकी मौजूदगी 100 फीसदी रहे।

Leave a reply