top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << चाइल्‍ड केयर लीव के नियमों में हुआ संशोधन, अब पुरूषों को भी मिलेगा 730 दिन का पितृत्‍व अवकाश

चाइल्‍ड केयर लीव के नियमों में हुआ संशोधन, अब पुरूषों को भी मिलेगा 730 दिन का पितृत्‍व अवकाश



नई दिल्ली. केंद्र सरकार के ऐसे कर्मचारी जो एकल पिता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं वो अपने सेवा काल के दौरान कुल 730 दिन की चाइल्ड केयर लीव ले सकेंगे। अभी तक यह सुविधा सिर्फ महिला कर्मचारियों के लिए थी। सरकारी नोटिफिकेशन में एकल पिता को अविवाहित, विधुर या तलाकशुदा के रूप में परिभाषित किया गया है।

18 साल के कम उम्र के बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगी सुविधा
7वें वेतन आयोग ने सिंगल मेल पेरेंट्स के लिए चाइल्ड केयर लीव की सिफारिश की थी। सरकार ने इसकी मंजूरी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह सुविधा उन पुरुष कर्मचारियों को मिलेगी जो सिंगल पेरेंट हैं या जिनके बच्चों की उम्र 18 साल से कम है।

कर्मचारियों के अर्जित अवकाश में भी संशोधन किया गया है। इसके मुताबिक जनवरी और जुलाई महीने के पहले ही दिन 5 एडवांस लीव उनके खाते में जोड़ दी जाएंगी।

दूसरे देशों में क्या है नियम?
अमेरिका में सवैतनिक अवकाश की सुविधा नहीं है। लेकिन, परिवार एवं चिकित्सा कानून 1993 के तहत कर्मचारी 12 हफ्ते का अवैतनिक अवकाश ले सकते हैं।
कैलिफोर्निया में 6 महीने का अवकाश लिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में बच्चों की देखभाल के लिए 18 हफ्ते की छुट्टी ली जा सकती है।

Leave a reply