राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने शुरू किया टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुरुवार को टोल फ्री नंबर तथा सार्वजनिक सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा की शुरुआत की। एनएचआरसी मुख्यालय मानव अधिकार भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (रि.) एचएल दत्त ने टोल फ्री नंबर 14433 का लोकार्पण किया।
ये नंबर केवल कार्यालय अवधि में काम करेंगे। आयोग के महासचिव अंबुज शर्मा ने बताया, 'देश के 750 सेवा केंद्रों को शिकायत दर्ज कराने के लिए चुना गया है। कोशिश है कि हर जिले में कम से कम एक सेवा केंद्र पर यह सुविधा उपलब्ध हो।
बाद में चरणबद्ध तरीके से इस सुविधा का विस्तार सभी सेवा केंद्रों में किया जाएगा।' अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में सीएससी पोर्टल तथा एनएचआरसी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने संबंधी एकीकृत प्रणाली की भी शुरुआत की गई। रजत जयंती वर्ष में आयोग ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। आयोग ने इस वर्ष 25 साल पूरे किए हैं।