लोगों को डर लगता है, इसलिए देते है गालियॉं- पीएम नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जनसभा को संबोधित किया. राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आज एक साल पूरा हो रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री राज्य सरकार की उपलब्धियों का दस्तावेज जारी किया. इस अवसर पर कांगड़ा के धर्मशाला शहर में प्रधानमंत्री की बड़ी रैली आयोजित की गई. हिमाचल सरकार आज के दिन को ‘गुड गवर्नेंस दिवस’ के तौर पर मना रही है.
रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल आकर ऐसा लगता है कि घर आ गया हूं, यहां काफी साल तक संगठन का काम किया है. उस दौरान जो मेरे साथ काम करते थे, वो आज राज्य के बड़े नेता बन गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये देवभूमि हैं, जहां मां ज्वाला देवी, कांगड़ा देवी के मंदिर हैं. हर गांव में देवी-देवताओं का स्थान है. यहां की संतान जब बॉर्डर पर बंदूक के साथ खड़े होते हैं तो दुश्मन कांप जाता है.
PM ने कहा कि एक साल काफी कम समय होता है लेकिन उसके बावजूद राज्य सरकार ने काफी काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां जो फिल्म दिखाई गई है उस फिल्म को हिमाचल प्रदेश के हर नागरिक के फोन में पहुंचा दो. इस फिल्म में राज्य सरकार के कामकाज को दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास की नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी. आज पहाड़ का पानी और जवानी दोनों यहां के काम आ रही है.
PM बोले कि जब दिल्ली में पिछली सरकार थी तब हिमाचल को 21 हजार करोड़ रुपया मिलता था, लेकिन जब बीजेपी की सरकार बनी तो 72 हजार करोड़ रुपया मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म को बड़ा लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हिमाचल के दूर दराज के गांवों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है. केंद्र सरकार राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रही है.
प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि कांग्रेस ने 2014 में चुनाव से पहले OROP को लेकर झूठ बोला और सिर्फ 500 करोड़ रुपये का बजट बना दिया. लेकिन जब हमने आकर पूरी जानकारी ली तो पता लगा कि इन्होंने कुछ नहीं किया, हमने बजट चेक किया तो उसपर खर्च 12000 करोड़ रुपये तक गया. कांग्रेस ने 2014 में जवान को लेकर झूठ बोला था और आज किसान को लेकर झूठ बोल रही है.
PM ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 2008 में भी इन्होंने ऐसा ही किया, 6 लाख करोड़ रुपये का किसान कर्ज कहकर सिर्फ 60 हजार करोड़ माफ किया और 52 हजार करोड़ रुपये दिया. इनमें से 35 लाख ऐसे किसानों के पास पैसा गया जिनका खेत ही नहीं था. पंजाब में किसानों को लेकर कर्जमाफी का वादा किया लेकिन अभी तक नहीं किया, कर्नाटक में सिर्फ 800 किसानों का टॉकन पकड़ा दिया गया. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए जवान और किसानों की आंखों धूल झोंकने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को लूटने की आदत थी उनकों आज देश के चौकीदार से डर लगने लगा है और वो उसे गालियां देने में लगे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैंने इजरायल में हिमाचल प्रदेश की टोपी पहनी तो मुझे हजारों फोन आए. हिमाचल प्रदेश की टोपी हमेशा मेरे बैग में रहती है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया था. धर्मशाला और कांगड़ा में होने वाली पैराग्लाइडिंग पर भी रोक लगा दी गई है.
गौरतलब है कि 27 दिसंबर, 2017 को ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने 11 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की थी. उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी शामिल हुए थे. 68 विधानसभा सीटों के हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था.
प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में राज्य को 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक की मदद की है. इसके अलावा जल्द ही राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से निवेश मेले का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान राज्य में 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश कराने का लक्ष्य है.