top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << रेल में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, कोहरें के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें

रेल में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, कोहरें के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें



नई दिल्ली। कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं, वहीं कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट करके चलाया जा रहा है। घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।

बता दें कि, रेलवे ने हाल ही में कोहरे के कारण 130 से ज्यादा ट्रेन रद्द की थी। अब इस लिस्ट में और ट्रेन जुड़ गई हैं। खराब मौसम की वजह से अधिकतर ट्रेनें 15 फरवरी 2019 तक रद्द कर दी गई हैं। हालांकि रेलवे ने दबाव कम करने के लिए कुछ ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए हैं।

फरवरी तक नहीं चलेगी ये ट्रेनें
रेलवे ने ट्रेन नंबर 12419 गोमती एक्सप्रेस और 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस को 15 फरवरी 2019 तक रद्द कर दिया है। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 12420 गोमती एक्सप्रेस 16 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं, 12323 हावड़ा आनंद विहार एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया। सभी ट्रेन अप और डाउन दोनों तरफ के लिए रद्द की गई हैं।

सप्ताह में एक दिन रद्द की गईं ट्रेनें

ट्रेन कहां से कहां तक जिस दिन रद्द की गयी
13413 मालदा टाउन-दिल्ली सोमवार 
13414 दिल्ली-मालदा टाउन बुधवार
13483 मालदा टाउन-दिल्ली शुक्रवार 
13484 दिल्ली-मालदा टाउन रविवार

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रद्द की अवधि
12323 हावड़ा-आनंद विहार 25 दिसंबर से 15 फरवरी तक 
12324 आनंद विहार-हावड़ा 27 दिसंबर से 17 फरवरी तक 
15707 कटिहार-अमृतसर 25 दिसंबर से 15 फरवरी तक 
15708 अमृतसर-कटिहार 28 दिसंबर से 18 फरवरी तक 
15715 किशनगंज-अजमेर 25 दिसंबर से 15 फरवरी तक 
15716 अजमेर-किशनगंज 27 दिसंबर से 18 फरवरी तक 
19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 27 दिसंबर से 15 फरवरी तक
19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 30 दिसंबर से 18 फरवरी

Leave a reply