top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों को बांटे गिफ्ट, बच्चियों को बताया गुड टच, बेड टच

बच्चों को बांटे गिफ्ट, बच्चियों को बताया गुड टच, बेड टच



उज्जैन। वी केयर फाउंडेशन द्वारा तारामंडल पर क्रिसमस डे मनाया गया। यहां गरीब बच्चों को उपहार प्रदान किये तथा बच्चियों को गुड टच और बेट टच के बारे में बताया। 
जिसमें आकाश चंदेल द्वारा गरीब बच्चों को गिफ्ट प्रदान किये गये। इस आयोजन में कपिल जैन, कपिल खत्री, शुभम बोटके, यश की पूरी टीम का सहयोग रहा। आयोजन में सांटा अमिताभ सुधांशु बने। वहीं श्वेता गोस्वामी द्वारा गुड टच बेड टच के बारे में बच्चियों को बताया। 

Leave a reply