जिले में 10वीं व 12वीं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया
उज्जैन- जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार हाई स्कूल एवं हॉयर सेकंडरी के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम व श्रेष्ठ परीक्षा फल के लिए जिले के शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं 75 प्रतिशत से ऊपर अर्धवार्षिक के अंक लेने वाले विद्यार्थियो को मेरिट में लाने के उद्देश्य से रविवार को प्रशिक्षण दिया गया। विषय विशेषज्ञों ने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए टिप्स एवं ट्रिक्स भी दिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा द्वारा सभी शिक्षको एवं विद्यार्थियो का उन्मुखीकरण करते हुए लक्ष्य के प्रति सजग किया। वही एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी ने टाइम मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर एपीसी श्री राजेंद्र शुक्ल, कोर्स डायरेक्टर हिंदी श्री चंद्रा नाहटे, अंग्रेजी श्री बालेंदु दुबे, संस्कृत श्री अष्टिकार , गणित श्री डुले सिंह घोड़वाल, विज्ञान श्रीमती विभा शर्मा, सामाजिक विज्ञान श्रीमती शशि बोरखेडिया एवं 24 मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। आज जिले में 1200 शिक्षको का प्रशिक्षण एवं 400 प्रतिभावान विद्यार्थियो का प्रशिक्षण हुआ। यह प्रशिक्षण कक्षा 12 के लिए 12 जनवरी को आयोजित हुआ था ,रविवार को कक्षा 10 के लिए आयोजित हुआ।