गढ़कालिका मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ 385 कुमकुम पूजा से 96 हजार की आय
उज्जैन- नगर के प्रसिद्ध देवी मंदिर के रूप में विख्यात गढ़कालिका मंदिर में हफ्तेभर में रिकॉर्डतोड़ 385 कुमकुम पूजा हुई है। इससे मंदिर समिति को 96 हजार रुपए से अधिक की आय हुई है। यह रिकॉर्ड तोड़ पूजा मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ की बैठक के दौरान हुई है। मंदिर समिति के प्रबंधक मूलचंद जाटवा ने बताया कि गत 12 जनवरी से 18 जनवरी के बीच मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने यह 385 कुमकुम पूजन शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ की बैठक के दौरान संपन्न कराई। इससे समिति को 96 हजार 250 रुपए की आय हुई है। मां गढ़कालिका के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुमकुम पूजन कराते हैं। मंदिर समिति द्वारा इसकी 250 रुपए की शासकीय रसीद काटी जाती है।