3 बार की विजेता भोपाल यलों को उज्जैन ने हराया
राज्य स्तरीय अभिभाषक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए क्वार्टर फायनल मुकाबले
उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ उज्जैन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अभिभाषक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को क्वार्टर फायनल मैच खेले गए। इन मैचों में 3 बार की विजेता भोपाल यलों पर उज्जैन ने जीत हांसिल की। आज इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर सेमीफायनल मैच खेले जाएंगे।
संयोजक डॉ. निर्दोष पाठक ‘निर्भय’ के अनुसार पहला मैच उज्जैन तथा भोपाल यलो के बीच खेला गया जिसमें उज्जैन ने 109 रनों का लक्ष्य रखा जबाव में भोपाल यलों की टीम 74 रन बनाकर 19 ओवर में ऑल आउट हो गई। उज्जैन के रवि शर्मा को दोहरे प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं दूसरा मैच मंदसौर तथा खरगोन के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए मंदसौर ने 8 विकेट पर 151 रन बनाकर खरगोन को 152 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खरगोन ने संघर्षपूर्ण मैच में अपने सभी विकेट 144 रन पर गवा दिये। मंदसौर ने 6 रन से विजय हासिल की। श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण के लिए विजय परदेशी को मेन ऑफ द मैच दिया गया। इसी प्रकार इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर खेले गए महत्वपूर्ण मैच में बैतूल ने रतलाम को 5 विकेट से शिकस्त दी। रतलाम ने 162 रन बनाए जिसके जवाब में बैतूल ने 5 विकेट खोकर 165 रन बनाकर जीत हासिल की। दूसरा मैच भोपाल रेड व होशंगाबाद के बीच खेला गया। मैच में भोपाल ने 9 विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाए जवाब में होशंगाबाद के खिलाड़ी 6 विकेट पर 113 रन ही बना पाए जिससे भोपाल रेड 39 रनों से विजयी रही। 56 रन के योगदान पर मनीष शुक्ला को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, म.प्र. बार काउंसिल के पूर्व सदस्य कुलदीप भार्गव, मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रकाश चौबे, न्यू इंडिया इंश्योरेंस के प्रबंधक गोपाल महाकाल, महाराष्ट्र समाज के उपाध्यक्ष सुहास बक्षी थे। वहीं माधव महाविद्यालय मैदान पर अतिथि पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र काबरा, पूर्व कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा थे। सुबह के मैच में प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा, उपाध्यक्ष उदय चंदेल ने अतिथियों से परिचय प्राप्त किया।
आज दो सेमीफायनल मैच
डॉ. निर्दोष पाठक निर्भय ने बताया कि आज 26 दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर दो सेमीफायनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफायनल सुबह 9 बजे से मंदसौर और बैतूल के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच 12 बजे से उज्जैन तथा भोपाल रेड के बीच होगा।