top header advertisement
Home - उज्जैन << दृढ़ संकल्प सफलता का मुख्य स्तम्भ- प्रतीक सोनवलकर

दृढ़ संकल्प सफलता का मुख्य स्तम्भ- प्रतीक सोनवलकर



उज्जैन। अनुशासन, नित्य अभ्यास, संयम से सफलता का स्वर्णिम पदक प्राप्त होता है। दृढ़ संकल्प शक्ति किसी भी क्षेत्र में सफलता का मुख्य स्तंम्भ होती है।
उक्त प्रेरणास्पद उदगार उपायुक्त प्रतीक सोनवलकर ने अंतर्राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर गायत्री तोमर की स्वर्णिम उपलब्धि पर स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। अध्यक्षता एमआईटी के निदेशक एवं बेडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वशिष्ठ ने की। अध्यक्षीय उदबोधन में वशिष्ठ ने कहा कि वर्तमान में खेल कौशल तकनीकी एवं डाइट पर आधारित है। श्रेष्ठ प्रशिक्षक का मार्गदर्शन सफलता की सीढ़ी हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. रमण त्रिवेदी ने स्वस्ति वाचन के मंत्रो के साथ उज्जैन की अंतर्राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर गायत्री तोमर के द्वारा 4 स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर विशिष्ट खेल अभिनन्दन किया गया। सूत्रधार शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) रहे। अतिथि स्वागत स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, गजेंद्र मेहता, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, गजेंद्र मेहता, सुरेंद्र मालवीय, भूपेंद्र सिंह बैस, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंन्द्रसिंह कुशवाह ने किया। जिम की महिला कोच ईशा खान एवं अनुष्का शर्मा को व्यायाम के क्षेत्र में श्रेष्ठ परिणाम देने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमित उपाध्याय, राजेश भारती, अनिल चावंड, हरीश तुराय, ऋषभ यादव, आकाश पाटील, अभिषेक रायकवार, मोहित गेहलोत, इंद्रेश पँवार आदि उपस्थित थे।

Leave a reply