निर्णय हेतु 3 प्रकरण श्रम न्यायालय के सुपुर्द
उज्जैन । अपर श्रमायुक्त इन्दौर ने 3 प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द किये हैं। सेवानियुक्त श्री पप्पूसिंह पिता सिद्धूसिंह विरूद्ध मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर पंचायत माकड़ोन तहसील तराना, श्री मनोज पिता बाबूलाल सोनी विरूद्ध आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन तथा श्री केशरसिंह पिता छगनलाल विरूद्ध अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन के मध्य औद्योगिक विवाद के चलते प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द कर दिया है।