top header advertisement
Home - उज्जैन << दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों/कर्मचारियों की मासिक एवं दैनिक वेतन दरें निर्धारित

दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों/कर्मचारियों की मासिक एवं दैनिक वेतन दरें निर्धारित


 

    उज्जैन । श्रमायुक्त इन्दौर की अधिसूचना के अन्तर्गत कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मप्र वित्त संहिता भाग-2 के परिशिष्ट 43 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उज्जैन जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों/कर्मचारियों की परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निर्धारित की हैं। यह दरें एक अक्टूबर 2018 से निर्धारित की है। दरें सभी विभागों में कार्यरत आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होंगी।

साप्ताहिक अवकाश देय होगा

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत निर्धारित दरें 30 दिन से विभाजित कर निर्धारित की गई हैं। शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों/कर्मचारियों को वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश देय होगा। मासिक वेतन में से साप्ताहिक अवकाश के लिये कोई कटौती नहीं की जा सकेगी। अकुशल श्रमिकों को प्रतिदिन 245.83 रूपये और प्रतिमाह 7375 रूपये, अर्द्धकुशल श्रमिक को प्रतिदिन 274.40 रूपये और प्रतिमाह 8232 रूपये, कुशल श्रमिक को प्रतिदिन 320.33 रूपये और प्रतिमाह 9610 रूपये तथा उच्च कुशल के लिये प्रतिदिन 363.70 और प्रतिमाह 10910 रूपये वेतन देय होगा।

 

Leave a reply