30 रोड़ शो में प्रस्तुति देने वाले ज्वलंत, मुकुल का किया सम्मान
उज्जैन। लगातार 30 रोड़ शो में संचालन करने एवं सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देने वाले ज्वलंत शर्मा और मुकुल शर्मा को वॉईस ऑफ उज्जैन सीजन 4 के मेगा फाईनल में सम्मानित किया गया।
शिव पैलेस में आयोजित इस मेगा फाईनल में विधायक डॉ. मोहन यादव, कपिल यार्दे, महेश सीतलानी, जितेन्द्र शिंदे आदि ने ज्वलंत तथा मुकुल को सम्मानित किया। ज्वलंत शर्मा तथा मुकुल शर्मा ने मेगा फाईनल में संचालन भी किया तथा देर रात तक गीतों की प्रस्तुति भी दी।