top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंति पार्श्वनाथ से कामित पूरण उन्हेल का पदयात्री संघ निकलेगा कल

अवंति पार्श्वनाथ से कामित पूरण उन्हेल का पदयात्री संघ निकलेगा कल


 
अनुयोगाचार्यश्री वीररत्नविजयजी मसा का मंगल प्रवेश आज-छःरी पालित पैदल संघ में शामिल होंगे 300 यात्री
उज्जैन। अनुयोगाचार्यश्री वीररत्नविजयजी मसा एवं साध्वीश्री विजयप्रभाश्रीजी मसा आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ से श्री कामित पूरण पार्श्वनाथ तीर्थ उन्हेल के लिए छःरी पालित पैदल यात्री संघ 26 दिसंबर बुधवार को सूरजनगर से निकलेगा। तीन दिवसीय संघ में विभिन्न नगर सहित करीब 300 समाजजन शामिल होंगे। उसके पूर्व 25 दिसंबर मंगलवार की सुबह 9 बजे श्री शीतलनाथ कांच के जैन मंदिर दौलतगंज से संतश्री का बैंड बाजे के साथ मंगल प्रवेश जुलूस निकलकर सूरजनगर पहुंचेगा। 
तीन दिवसीय पैदल यात्री संघ के संघपति मांगीलाल ओंकारलाल जैन गांवड़ीवाला परिवार है। बुधवार सुबह 5.30 बजे संघ सूरजनगर से प्रस्थान कर श्री अवंति पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट पहुंचेगा। जहां दर्शन उपरांत सभी यात्री श्री माणिभद्रवीर की जन्मस्थली भैरवगढ़ जैन मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन, पूजन के साथ स्नात्र महोत्सव एवं नवकारशी का आयोजन होगा। इसके बाद संघ रामगढ़ में सेनापति फार्म हाउस पहुंचकर पूज्यश्री के प्रवचन, गुरूवंदन, संध्या संगीतमय भक्ति, शहनाई वादन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। गुरूवार को सभी यात्री ग्राम रूई के श्री शांतिनाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहां यात्री सुबह भक्तामर पाठ, स्नात्र पूजन, प्रभु की अष्टप्रकारी महापूजन व संध्या भक्ति के बाद प्रतिक्रमण करेंगे। 28 दिसंबर शुक्रवार को सभी यात्री प्रस्थान कर श्री कामितपूरण पार्श्वनाथ मंदिर उन्हेल पहुंचेंगे। जहां देवदर्शन, गुरूवंदन, अष्टप्रकारी पूजन आदि के बाद मोक्ष मालारोपण समारोह होगा। इसमें समाजजनों द्वारा संघपति का बहुमान किया जाएगा। इसके बाद आचार्यश्री रत्नसुंदर सूरिश्वरजी व अनुयोगाचार्यश्री वीररत्न विजयजी मसा के सानिध्य में पौष दशमी पर 31 दिसंबर को श्री माणिभद्रवीर जैन तीर्थ भैरवगढ़ में श्री पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव पर हवन पूजन के आयोजन होंगे। 

Leave a reply