बैतूल ने जबलपुर को, खरगोन ने उज्जैन फायर को तो होशंगाबाद ने जबलपुर ब्लू को हराया
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले 3 मैच
उज्जैन। राज्य स्तरीय अभिभाषक क्रिकेट टी-20 के द्वितीय दिवस तीन मैच खेले गए। इन संघर्षपूर्ण मैचों में बैतूल ने जबलपुर रेड को 3 विकेट से शिकस्त दी वहीं खरगोन ने 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर उज्जैन फायर को हराया। तीसरे मैच में होशंगाबाद ने जबलपुर ब्लू को 24 रन से शिकस्त दी।
मैच शुभारंभ निगम अपर आयुक्त मनोज पाठक व मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता संयोजक डॉ. निर्दोष पाठक निर्भय ने बताया कि रोमांचकारी मैच में उज्जैन लायन फायर ने खरगोन को जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य दिया जिसमें तरूण 80 व हेमंत गिरजे का 41 रनों का योगदान रहा। जवाब में खरगोन ने 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर उज्जैन फायर को शिकस्त दी। इस मैच में खरगोन के बल्लेबाज भूपेन्द्रकुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर मैच का शुभारंभ प्राचार्य स्थापक, क्रीड़ी प्रभारी अशोक शर्मा, महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष सुभाष अमृतफले, सचिव भूषण नाईक व उपाध्यक्ष सुहास बक्षी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं देकर किया। वहीं जबलपुर रेड को बैतूल ने 3 विकेट से परास्त किया जिसमें लाखनसिंह के उम्दा प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। माधव महाविद्यालय मैदान पर खेले गए 1 मात्र मैच में होशंगाबाद ने जबलपुर ब्लू को 24 रन से शिकस्त दी। इस मैच में होशंगाबाद के माधव हरणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल की। संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव सुरेन्द्र काबरा ने माधव को मैन ऑफ द मैच दिया। आयोजन में अभिभाषक संजयसिंह तोमर, गौरव शर्मा, विशाल चौबे, यश शर्मा, साजिद खान, लोकेन्द्र भदौरिया, नवीन पंड्या, उमेश भुजाड़े आदि का सराहनीय सहयोग रहा। मैच का आंखों देखा हाल मनीष पाठक द्वारा प्रस्तुत किया गया। मैच के अम्पायर मोहिनुद्दीन, तेजसिंह थे वहीं स्कोरर का दायित्व जतिन गुप्ता द्वारा वहन किया गया।
आज होंगे चार क्वार्टर फायनल मुकाबले
डॉ. पाठक ने बताया कि 25 दिसंबर को दोनों मैदान पर क्वाटर फायनल के दो-दो मैच आयोजित किये जाएंगे। माधव महाविद्यालय पर प्रातः 9 बजे रतलाम विरूध्द बैतूल, 12.30 बजे खरगोन विरूध्द मंदसौर होगा। इसी प्रकार इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर प्रातः 9 बजे उज्जैन ए विरूध्द भोपाल यलो व 12.30 बजे से भोपाल रेड विरूध्द होशंगाबाद मैच होगा।