top header advertisement
Home - उज्जैन << सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने श्लोक, नृत्य, गायन की दी प्रस्तुति

सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने श्लोक, नृत्य, गायन की दी प्रस्तुति


 
नागर समाज के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से-आज 200 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
उज्जैन। नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में आयोजित 41वें दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में श्लोक पाठ, कविता पाठ, नृत्य, फैंसी ड्रेस, गायन में बच्चों ने भाग लिया। वहीं आज मंगलवार को नागर समाज की 200 प्रतिभाओं का सम्मान दोपहर 2 बजे होगा।
सोमवार को स्व. विष्णुप्रसाद नागर की स्मृति में सांस्कृतिक सध्या का आयोजन कालिदास अकादमी स्थित सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्व. किशोर त्रिवेदी, कमला त्रिवेदी एवं स्व. स्वाति दीवान खंडवा की स्मृति में शांता दिलीप त्रिवेदी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्व. विष्णुप्रसाद नागर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर अतिथि रश्मिन पाठक भावनगर, मध्यप्रदेश नागर परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र नागर, अभिरूचि विकास मंच के अध्यक्ष दिलीप त्रिवेदी, नागर परिषद उज्जैन अध्यक्ष हेमंत त्रिवेदी, डॉ. रमाकांत नागर द्वारा किया गया। संचालन मयंक शुक्ल एवं दक्ष नागर द्वारा किया गया। 

Leave a reply