लोकसभा चुनाव में 1814 मतदान केन्द्र होंगे, एकीकृत निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 26 दिसम्बर को होगा
स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिये जिले में मतदान केन्द्र युक्तियुक्तकरण के पश्चात मतदाताओं की संख्या के आधार पर 32 तथा दूरी के आधार पर 5 विधानसभावार 37 नवीन मतदान केन्द्र आयोग द्वारा अनुमोदित किये गये हैं। इस प्रकार जिले में 1814 मतदान केन्द्र होंगे। एकीकृत निर्वाचन नामावली का प्रकाशन बुधवार 26 दिसम्बर को होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। फोटो मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन दिनांक से ही 25 जनवरी 2019 तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। दावे और आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 निर्धारित है। डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी 2019 तक किया जायेगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को होगा।
नवीन नाम जुड़वाने के लिये अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होगा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा ने सोमवार 24 दिसम्बर की शाम को बृहस्पति भवन में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ स्टेंडिंग कमेटी की बैठक लेकर अवगत कराया कि एक जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम प्रारूप प्रकाशन की तिथि 26 दिसम्बर से नाम जोड़ने का कार्य मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल आफिसरों के माध्यम से किया जायेगा। बैठक में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से कहा है कि वे अपने बूथ लेवल एजेन्ट शीघ्र नियुक्त करें, ताकि इनकी बैठक बीएलओ के साथ की जा सके। बैठक में बताया गया कि बूथ लेवल आफिसर अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर प्रात: 10.30 से शाम 5.30 तक बैठकर जिन मतदाताओं की एक जनवरी 2019 की अर्हता तिथि में 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की कार्यवाही प्रारम्भ 26 दिसम्बर से शुरू हो रही है। इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
जिले में 1814 मतदान केन्द्र होंगे
बैठक में बताया गया कि उज्जैन जिले की नागदा-खाचरौद विधानसभा में 265, महिदपुर में 256, तराना में 232, घट्टिया में 278, उज्जैन उत्तर में 260, उज्जैन दक्षिण में 291 तथा बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में 232 इस प्रकार जिले में कुल 1814 मतदान केन्द्र होंगे। हाल ही में विधानसभा निर्वाचन में जिले में 1777 मतदान केन्द्र थे, अब 37 नवीन मतदान केन्द्र को जोड़कर कुल 1814 मतदान केन्द्र रहेंगे। बैठक में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों में कांग्रेस से श्री संजय विनायगा, भाजपा से श्री कपिल कटारिया, श्री अनिल शर्मा एवं बसपा से श्री धन्नालाल, श्री मदनलाल, सुश्री प्रीति चौहान आदि उपस्थित थे।