top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर कलेक्टर श्री आर्य के प्रत्यायोजित अधिकार वापस लिये

अपर कलेक्टर श्री आर्य के प्रत्यायोजित अधिकार वापस लिये


 

    उज्जैन । उज्जैन में पदस्थ अपर कलेक्टर (आईएएस) श्री दीपक आर्य का हाल ही में राज्य शासन द्वारा उज्जैन से स्थानान्तरित कर कलेक्टर जिला बालाघाट बनाया गया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इसके फलस्वरूप श्री आर्य को प्रत्यायोजित अधिकार पूर्व में जो सौंपे गये थे, वे अधिकार वापस ले लिये हैं। जिन नस्तियों का निराकरण अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य कलेक्टर की हैसियत से निराकरण किया जाता था, वे अब अन्य आगामी आदेश होने तक कलेक्टर जिला उज्जैन को प्रस्तुत किये जायेंगे। इस आशय के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिये हैं।

 

Leave a reply