top header advertisement
Home - उज्जैन << निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों को समय से पूरा करें, जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें

निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों को समय से पूरा करें, जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें


 

सुशासन की शपथ ली तथा अवधारणा को स्पष्ट किया

    उज्जैन । जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी के जन्म दिवस को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बृहस्पति भवन में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सुशासन की अवधारणा से सभी को अवगत कराया तथा कहा कि हम सभी अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से समय पर निर्वहन करें, साथ ही जन-समस्याओं का त्वरित निराकरण करें तो सुशासन अपने आप स्थापित हो जाएगा।

    कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा श्री अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उसके पश्चात सभी ने सुशासन की शपथ ली। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सुशासन के विषय में सभी को जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे आने वाले पूरे सप्ताह अपने कार्यालयों की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। आवश्यक रंग-रोगन करवायें। व्यक्तिगत स्वच्छता का भी ध्यान रखें। जन-शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। अपने सभी मैदानी कार्यालयों से भी इस सम्बन्ध में कार्रवाई करवाएं। जन-समस्याओं के निराकरण के लिये जागरूक एवं तत्पर रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जन-समस्याओं के निराकरण में विलम्ब किया जाता है तो सम्बन्धित अधिनियम के अन्तर्गत 25 हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। यदि आपके अधीनस्थ आपकी बात नहीं मानते हैं तो बताएं, तुरन्त कार्रवाई करेंगे।

    कलेक्टर ने विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जिले के सभी अस्पतालों में चिकित्सक मरीजों को पूरी स्वास्थ्य सेवाएं दें। यदि सरकारी अस्पताल छोड़कर निजी क्लिनिक चलाना पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर सिविल सर्जन की अनुपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त की।

    कार्यक्रम में शिक्षाविद श्री दिवाकर नातू ने श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने भारत में सही अर्थों में सुशासन स्थापित किया। सुशासन तभी आएगा जब हम सबसे पहले अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तथा अपना कार्य समय पर पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे हमारे दायित्व पूरे होंगे ही, देश में सुशासन रहेगा और हमें आत्मशान्ति भी मिलेगी।

 

    सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय ने कहा कि श्री अटलबिहारी वाजपेयी द्वारा देश में सुशासन की स्थापना के लिये किए गए कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने देश में व्यापक पैमाने पर सड़कों का निर्माण किया। किसानों को केसीसी दिए गए। देश में शौचालयों का कार्य भी उल्लेखनीय है। कार्यक्रम में श्री महेश सोनी ने सुशासन दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन अच्छा हो एवं पारदर्शी हो तथा जनकल्याणकारी हो।

    कार्यक्रम के अन्त में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर द्वारा सुमधुर स्वरों में सुशासन गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विधायक श्री पारस जैन, डॉ.मोहन यादव, अपर आयुक्त श्री पीआर कतरोलिया, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, उपायुक्त श्री पवन जैन, एडीएम श्री जीएस डाबर, समस्त एसडीएम, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, संभागायुक्त एवं कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित थे।            

Leave a reply