जुलाई से शुरू होगा उज्जैन-फतेहाबाद का सफर
उज्जैन। सात महीने में उज्जैन-फतेहाबाद रूट पर ट्रेन दौड़ेंने लगेगी। जून तक इसका काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद सुरक्षा मानक जांचें की जाएंगी। इसी तरह गंभीर नदी पर एक और पुल बनाया जाएगा। हाल ही में डीआरएम आरएन सुनकर के साथ रेलवे के इंजीनियरिंग बोर्ड के सदस्य विश्वेश चैबे और प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर आरके मीना ने रूट का जायजा लेकर सुरक्षा मानक परखे। साथ ही स्टेशन परिसर की पटरियों की नपती भी की। उन्होंने ट्रैक मेंटेनर्स से चर्चा भी की। नवंबर में पुराने पुल तोड़ने के साथ रूट से पुरानी पटरियां हटाने का काम शुरू हो गया है। डीआरएम के अनुसार काम को तय समय में पूरा किया जाएगा। रेलवे ने दो अलग-अलग टेंडर बुलाए थे। एक पुरानी पटरियां हटाने का और दूसरा नई पटरियां बिछाने का। पुरानी पटरियां हटाने के बाद अब नई पटरियां बिछाने का काम शुरू कर दिया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ब्लैंकेट डाला जा रहा है यानी पटरियों का काम शुरू करने से पहले जमीन पर एक अस्थाई परत बिछाई जा रही है। यह उसी तरह होगी जैसे शहर में सीमेंट कांक्रीट काम के लिए पॉलीथिन बिछाई जाती है।