top header advertisement
Home - उज्जैन << पुरस्कार वितरण के साथ हुआ 23वें कलापर्व का समापन

पुरस्कार वितरण के साथ हुआ 23वें कलापर्व का समापन



5 को स्वर्ण पदक, 5 कलाकारों को मैरिट प्रमाण पत्र तथा 6 को नगद पुरस्कार प्रदान किये
उज्जैन। कलावर्त न्यास द्वारा आयोजित 23वें कलापर्व का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस दौरान 5 स्वर्ण पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया साथ ही 5 कलाकारों को मैरिट प्रमाण पत्र तथा 6 को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। 
पर्व संयोजिका डॉ. परिधि काले एवं न्यास के सचिव पवन गरवाल ने बताया कि तीन दिनों तक उद्यन मार्ग स्थित आनंद मंगल परिसर में आयोजित कलापर्व के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा थे। विशेष अतिथि के रूप में चंद्रशेखर ओझा मुंबई, कामिनी बघेल झांसी तथा उमेश मेहरोत्रा उज्जैन उपस्थित थे। निर्णायक पाल कोली मुंबई, श्याम शर्मा पटना, अरविंद देसाई बड़ौदा रहे। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक चेतन बी वढ़ेई नवरगांव, तुंजार अर्चना विष्णु कैलाश कला निकेतन बीड़, अश्विनि गवाले ध्यानेश चित्रकला महा. नवरगांव, सुनील डब्ल्यू कुंभारे शरद पंवार चित्रकला महा. नागपुर, सुमित देवरावजी ब्रह्ामीनकर को प्रदान किये गये वहीं मेरिट प्रमाण पत्र विनोद पी. कावे गवरमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिजाईन, भुवनवी मेशराम प्रोग्रेसिव चित्रकला महा. गोंदिया, मारूति परांदे अभिनव कला महा. पुणे, ऐश्वर्या आर. सूर्यवंशी अभिनव कला महा. पुणे, अष्ट विनायक विश्वनाथ शेनकुडे कैलाश कला निकेतन बीड़ को प्रदान किये गये। साथ ही तुषार कुंभारे शरद पंवार चित्रकला कॉलेज नागपुर, अतुल कांबले कैलाश कला निकेतन बीई, सुरभी आर कागड़ेलवार ध्यानेश चित्रकला महा. नवरगांव, परिधि जैन महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज इंदौर, रिंकी शाह एस राजूरकर नवरगांव, शिबा एल.माने अभिनव कला महाविद्यालय को नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके साथ ही योगा प्रशिक्षण के साथ ही उसके पोषण एवं संवर्धन के लिए समर्पित उज्जैन की शाहीन खान को योग संवर्धन सम्मान से सम्मानित किया गया। शाहीन ने महिला चिकित्सकों को विशेष डायबिटिक गर्भवती महिलाओं से संबंधित बीमारियों आदि के निदान में योग प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया। वहीं 2014 में स्वयं कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद निरंतर योगा के प्रति अपना कार्य जारी रखते हुए योग के संवर्धन में अपने आप को समर्पित किया। वी.एल. मेवाड़ा की स्मृति में भी पुरस्कार प्रदान किये गये।

Leave a reply