top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रदेश स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ


 
पहले दिन हुए दो मैचों में रतलाम और उज्जैन की टीमों ने जीत दर्ज कराई
उज्जैन। प्रदेश स्तरीय अभिभाषक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य सुनील गुप्ता के आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी ने की। पहले दिन हुए दो मैचों में उज्जैन तथा रतलाम की टीमों ने जीत दर्ज कराई।
प्रतियोगिता संयोजक डॉ. निर्दोष पाठक ‘निर्भय’ ने बताया कि प्रथम मैच माधव कॉलेज ग्राउंड पर धार व रतलाम के मध्य खेला गया जिसमें रतलाम ने धार को 7 विकेट से शिकस्त दी। धार ने टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 79 रन पर अपने सभी विकेट गवां दिये, टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। जवाब में रतलाम ने 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर विजय प्राप्त कर ली। रतलाम के गेंदबाज हितेश 5 विकेट लेकर मेन ऑफ द मैच रहे। सत्र का दूसरा मैच उज्जैन तथा देवास के बीच हुआ जिसमें उज्जैन को 111 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे उज्जैन ने एक विकेट खोकर पूर्ण कर लिया और 9 विकेट से जीत हासिल की। बॉलर कृष्णकांत को मैन ऑफ द मैच दिया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रविन्द्र त्रिवेदी, द्वारकाधीश चौधरी, वीरेन्द्रसिंह परिहार, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे। देवास के दीप नाईक द्वारा आगामी वर्ष में देवास में प्रतियोगिता आयोजित करवाने की घोषणा की। संचालन हरदयालसिंह ठाकुर ने किया एवं आभार विशाल चौबे ने माना। 

Leave a reply