top header advertisement
Home - उज्जैन << सर्द हवाओं में सैर सपाटा में झूमे लोग

सर्द हवाओं में सैर सपाटा में झूमे लोग



उज्जैन। आनंद, उल्लास और जोश से भरपूर रविवार की सुबह अंकपात मार्ग पर सैर सपाटा के नाम रही। नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत के निर्देशन में गायक और संचालक ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, मुकुल शर्मा और राहुल ने शानदार भजनों और देशभक्ति गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को झूमने पर मजबूर कर दिया। ज्वलंत शर्मा द्वारा रोचक प्रश्नोत्तरी के द्वारा उपहार भी दर्शकों को वितरित किए गए। नन्हे उस्ताद लक्ष शर्मा की मनमोहक प्रस्तुतियों को श्रोताओं ने बहुत सराहा। अगले रविवार को ठीक 6 बजे फिर सैर सपाटा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a reply