भाजपा को मिली झूठे वायदो की सजा, अब मजदूरों को कांग्रेस सरकार से उम्मीद
उज्जैन। अहंकार में डूबी भाजपा सरकार को उनके झूठे वायदों की करनी की सजा मिल गई है। मजदूरों के मंच पर आकर भुगतान करवाने का कहना और बाद में न्यायालय में भुगतान में अड़ंगे डालने वाली सरकार के जाने के बाद कांग्रेस सरकार से मजदूरों को बहुत उम्मीदें हैं।
उक्त बात बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक में मजदूर नेता ओमप्रकाश भदौरिया ने कही। प्रद्योत चंदेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संतोष सुनहरे, सोहनलाल लोदवाल, स्वदेश शर्मा, उदयसिंह जादौन, राकेश कोठारी, भगवानसिंह तोमर, लालचंद रामचंद्र सूर्य, महेश सेन, मो. हुसैन हाजी, सलीमभाई, शंकर शुक्ल, मेवाराम, लक्ष्मीनारायण रजक आदि ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी पर खुशी जताई तथा 28 वर्षों से परेशान बिनोद मिल्स श्रमिकों को उनके हक का पैसा कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार से भुगतान करने की मांग की है। ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि 3 जनवरी 2019 को उच्चतम न्यायालय नईदिल्ली में सुनवाई की संभावना है। बैठक समाप्ति के पश्चात मजदूर संघ श्रम शिविर के संस्थापक अध्यक्ष हीरालाल शर्मा की पुण्यतिथि पर श्रध्दा सुमन अर्पित किये गये। साथ ही जुझारू एवं दबंग पूर्व विधायक कल्पना परूलेकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।