विराट भारतीय संस्कृति उत्सव व धर्म-संस्कृति संगम में संत सुमनभाई आमंत्रित
कर्नाटक में होने वाले इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी होंगे शामिल-मालवा से संत सुमनभाई लेंगे हिस्सा
उज्जैन। कर्नाटक के विजयपुर में 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2018 तक आयोजित विराट भारतीय संस्कृति उत्सव व धर्म-संस्कृति संगम में उज्जैन से मौनतीर्थ पीठाधीश्वर व विश्वविख्यात रामकथा वाचक डॉ. संतश्री सुमनभाई को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
गंगा घाट के जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने बताया कि आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी, योग गुरू स्वामी रामदेव सहित अनेक पीठो के शंकराचार्य, संत, उद्धोगपति, कर्नाटक व गुजरात के अनेक मंत्री, विधायक व सांसद शामिल हो रहे हैं। भारत विकास संगम व श्री सिद्धेश्वर समस्थे के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में योग, उद्योग व अन्य सभी क्षेत्रों से जुडे विद्धतजनों को आमंत्रित किया गया है जिसमें उज्जैन से एकमात्र डॉ. सुमनभाई आमंत्रित हैं जो उज्जैन व मालवा के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पर्यावरण, निर्माण, गौ संवर्धन, हैंडीक्राफ्ट, नृत्यकला, संगीत, जनसंख्या नियंत्रण, खेल, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य कर रहे दिग्गजों को सम्मानित भी किया जाएगा।