आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन होगा
उज्जैन। शासन के निर्देश अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार 24 दिसम्बर को सिंहस्थ मेला कार्यालय में दोपहर एक बजे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने इस सम्बन्ध में जिले के सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि वे नियत समय में उपस्थित हों। जिन विभागों की प्रदर्शनी लगेगी वे विभाग हैं लीड बैंक, नापतौल विभाग, सेल्स आफिसर आईओसी पम्प, सेल्स आफिसर (इंडेन, बीपीसीएल, एचपीसी, एलपीजी), स्वास्थ्य, थोक उपभोक्ता भण्डार, डाक एवं तार विभाग, दूरसंचार आदि विभाग शामिल हैं।