आज सुशासन दिवस पर शपथ ली जायेगी, 25 से 30 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह
उज्जैन। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व आज 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जायेगा। इस दिन प्रात: 10.30 बजे बृहस्पति भवन में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे। इसी तरह जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे।
सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य
सुशासन सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य सरकारी प्रक्रिया को व्यवहारिक एवं पारदर्शी बनाना तथा जवाबदेह प्रशासन प्रदान करना, आम नागरिकों के कल्याण एवं विकास के लिये शासन के मानकीकरण, शासन की अच्छी और प्रभावी नीतियों को लागू करना, शासकीय सेवकों को आन्तरिक प्रक्रियाओं और उनके काम के लिये प्रतिबद्ध करना, सुशासन के माध्यम से देश में विकास की गति बढ़ाना, नागरिकों को शासन के करीब लाकर सुशासन की प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय भागीदार बनाना है। उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिये सुशासन सप्ताह मनाया जायेगा।
जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर सम्मान प्रकट किया जायेगा
सोमवार 24 दिसम्बर को जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवकों को आमंत्रित कर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र को प्रदर्शित कर सम्मान प्रकट किया जायेगा और उनके जीवन वृत्त एवं कार्यों के सम्बन्ध में वक्ताओं के द्वारा विचार प्रकट किया जायेगा।
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा
मंगलवार 25 से 30 दिसम्बर तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा। शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान किया जायेगा। कार्यालयों के अभिलेखों को व्यवस्थित किया जायेगा। कार्यालय परिवेश का स्वरूप स्वच्छ हो, इस आशय के सफाई के कार्य किये जायेंगे। सफाई अभियान कार्य में अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तक सहभागिता की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत मार्ग की साफ-सफाई एवं नालियों की सफाई कराई जायेगी। नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सफाई अभियान चलाकर अपने कार्यालय एवं नगर की सड़क एवं नालियों की सफाई करवाई जायेगी। जिला अस्पताल सहित जिले के समस्त अस्पतालों में साफ-सफाई कराई जायेगी। इस कार्य को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन तथा सम्बन्धित ब्लॉक मेडिकल आफिसर स्वयं उपस्थित रहकर साफ-सफाई अपने समक्ष करवायेंगे।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस आशय के निर्देश सभी जिला कार्यालयों के प्रमुखों को दिये हैं। उन्होंने नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत आंगनवाड़ियों की साफ-सफाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ एवं डीपीओ को निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार कलेक्टर ने सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जिले के सभी महाविद्यालयों एवं हाईस्कूलों में पर्यावरण बचाने, जल एवं ऊर्जा संरक्षण तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज निर्माण में सहायक विषयों पर चर्चा-परिचर्चा करने को कहा है। इसी तरह सभी विभागों को सूचना के अधिकार, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, लोक सेवा प्रदान करने में की जा रही कार्यवाहियों का व्यापक तौर पर प्रचार करने सहित आमजन को सुशासन उपलब्ध कराने के प्रयासों पर विचार-विमर्श करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये हैं। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर चर्चाएं आयोजित कर आमजन को जागरूक करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। इसी तरह 30 दिसम्बर को ऐसे समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानीय स्तर पर चयन कर, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासकीय कार्य किया हो, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
सुशासन दिवस पर शपथ का प्रारूप
सोमवार 24 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे बृहस्पति भवन में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर सुशासन दिवस की शपथ ली जायेगी कि “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं/लेती हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूंगी। शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।”