top header advertisement
Home - उज्जैन << आवास योजना के लाभ के लिए जबरिया टैक्स भरवाने का आरोप

आवास योजना के लाभ के लिए जबरिया टैक्स भरवाने का आरोप


 
कलेक्टर से की मांग, झोन अधिकारियों द्वारा बिना सक्षम आदेश के भरवाये जा रहे टैक्स पर रोक लगाएं
उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनाये जाने के लिए दी जाने वाली राशि में दबाब बनाकर अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से टैक्स भरवाने का आरोप अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह चौहान ने लगाया है। चौहान ने कहा कि पूर्व में पट्टे धारियों से किसी तरह का टैक्स नहीं लिया गया था इस बार झोन अधिकारी दबाव बनाकर मनमाना टैक्स वसूल कर प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार कर गरीब जनता को परेशान कर रहे हैं। 
मनीषसिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा ढाई लाख की राशि हितग्राहियों को दी जा रही है लेकिन उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा उक्त राशि का आवंटन हितग्राहियों को विधिवत ना करते हुए काफी परेशान किया जा रहा है। जिन हितग्राहियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में पट्टे पर कच्चे मकान बनाकर निवास कर रहे हैं उनके द्वारा झोन कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर लाभ लेने हेतु लगाये गये हैं उनमें शासकीय आदेश से संबंधित सभी हितग्राहियों से संपत्तिकर की राशि 6 हजार से 10 हजार जमा करवाने हेतु झोन कार्यालयों से दबाव बनाया जा रहा है। जबकि नियम यह है कि जिसके पास पट्टा न हो और न ही रजिस्ट्री हो उनकी रसीद कटेगी, पहले भी जिनके पट्टो पर योजना का लाभ दिया गया है उनसे किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया गया लेकिन विगत 4 माह से समस्त हितग्राहियों को बिना सक्षम आदेश के परेशान किया जा रहा है। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए गरीब व्यक्ति परेशान हो रहा हैं। चौहान ने मांग की कि इस संबंध में कलेक्टर को तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित को आदेश दिया जाना चाहिये कि उन्हें बिना किसी टैक्स जमा कराये योजना का लाभ दिया जाएग जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ मिल सके। 

Leave a reply