देशभर के कलाकारों ने अपनी कला को केनवास पर उतारा
द्वितीय संध्या में कलापर्व के मंच से दिये राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता के पुरस्कार
उज्जैन। 23वें अंतरराष्ट्रीय कलापर्व में 100 से अधिक विद्यार्थी चित्रकारों सहित लगभग 60 वरिष्ठ चित्रकारों ने अपनी कला का जादू बिखेरा। आनंद मंगल परिसर में कलावर्त न्यास द्वारा आयोजित इस कलापर्व में देशभर के कलाकारों ने अपनी कला को केनवास पर उतारा। वहीं द्वितीय संध्या को न्यास द्वारा महाविद्यालयीन कला विद्यार्थियों के लिए आयोजित राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता के पुरस्कारों का पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ।
पर्व संयोजिका डॉ. परिधि काले ने बताया कि लगभग 7 राज्यों के विद्यार्थियों से प्राप्त 175 से अधिक कला प्रतियों में ड्राईंग, पेंटिंग, ग्राफिक्स विधाओं में निर्णायकद्वय वरिष्ठ चित्रकार वी.एल. मेवाड़ा बड़ोदा तथा गजराज चव्हाण द्वारा चयनित प्रतियों के विजेताओं को लगभग 50 हजार रूपये से अधिक के पुरस्कार प्रदान किये गये। साथ ही स्वर्णिम पदक एवं प्रशस्ती पत्र भी प्रदान किये गये। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार निरूक्त भार्गव तथा विशेष अतिथि वरिष्ठ चित्रकार अरविंद देसाई रहे। समारोह की अध्यक्षता शिमला विश्वविद्यालय के कला विभाग के डीन हित चटर्जी ने की।