राज्य स्तरीय अभिभाषक टी-20 प्रतियोगिता आज से
प्रदेशभर के अभिभाषक संघ की 14 टीमें लेंगी हिस्सा-27 दिसंबर को होगा फायनल मुकाबला
उज्जैन। राज्यस्तरीय अभिभाषक टी-20 प्रतियोगिता का आयोजन मंडल अभिभाषक संघ उज्जैन द्वारा आज 23 दिसंबर रविवार से 27 दिसंबर गुरूवार तक माधव महाविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड पर होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के मंडल अभिभाषक संघ की 14 टीमें हिस्सा लेंगी।
आयोजन समिति के संयोजक डॉ. निर्दोष पाठक ‘निर्भय’ ने बताया कि ऑल इंडिया बार कौंसिल के सदस्य सुनील गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का उद्घाटन आज सुबह 11 बजे माधव कॉलेज में होगा। आयोजन में प्रदेशभर के अभिभाषक संघ की टीमें हिस्सेदारी कर रही हैं, जिसमें भोपाल मंडल अभिभाषक संघ, जबलपुर मंडल अभिभाषक संघ, होशंगाबाद मंडल अभिभाषक संघ, मंदसौर मंडल अभिभाषक संघ, खंडवा मंडल अभिभाषक संघ, खरगोन मंडल अभिभाषक संघ, रतलाम मंडल अभिभाषक संघ, देवास मंडल अभिभाषक संघ, बेतूल मंडल अभिभाषक संघ, धार मंडल अभिभाषक संघ एवं उज्जैन मंडल अभिभाषक संघ की टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन में प्रारंभिक मैच प्रातः 9 बजे से रतलाम विरूध्द धार के मध्य माधव महाविद्यालय मैदान पर 23 दिसंबर को होगा एवं इसके पश्चात दोपहर 12.30 का मैच उज्जैन विरूध्द देवास का माधव महाविद्यालय मैदान पर एवं एक अन्य मैच मंदसौर विरूध्द खंडवा इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर आयोजित होगा। प्रतियोगिता के सेमीफायनल 26 दिसंबर को व फायनल मैच 27 दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। आयोजन की पूरी तैयार पूरे जोर शोर से चल रही है। पिच क्यूरेटर राकेश चावरे व तुषार चौहान के नेतृत्व में मैदान तैयार किये जा रहे हैं।