विधिक सहायता शिविर में हुआ प्रकरणों का निराकरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उज्जैन द्वारा माननीय श्री आर.के.वाणी, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उज्जैन के मार्गदर्शन में पीठासीन अधिकारी श्री रोहित कटारे, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथमश्रेणी के द्वारा आयोजित की गयी। जिसमे श्री दिलीप सिंह मुझाल्दा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, ए.डी.पी.ओं. श्री कुलदीप भदौरिया, के साथ श्री परमार उप जेल अधीक्षक, श्री सलीम एवं पीएलवी सुश्री खुशहाली शर्मा, जेल स्टॉफ उपस्थित रहें। उक्त जेल लोक अदालत में राजीनमा/वापस योग्य रखे गए कुल 36 प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा गया था, जिसमें 32 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 32 जेलबंदियों को न्युनतम जुर्माना राशि अधिरोपित करते हुए, रिहा किए जाने का आदेश दिये गये।