बैंगलोर से 160 सदस्यीय संघ आज पहुंचेगा अवंति पार्श्वनाथ
उज्जैन। बैंगलोर निवासी ललितादेवी अशोककुमार नागोरी के वर्षीतप की तपस्या के अनुमोदनार्थ संघ आज उज्जैन आएगा। श्रीसंघ आज 22 दिसंबर को बैंगलोर से विमान द्वारा इंदौर पहुंचेगा। यहां से दोपहर में ही इंदौर से श्री अवंति पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट पहुंचेगा। शांतिलान सुमेरमल नागोरी के संयोजकत्व में आ रहे संघ में करीब 160 समाजजन उज्जैन पहुंचेंगे।
श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ मारवाड़ी समाज मूर्तिपूजक ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर डागा के अनुसार दोपहर 3 बजे संघ श्री आलौकिक पार्श्वनाथ हासामपुरा पहुंचकर श्रीसंघ दर्शन करेगा वहीं शाम को श्रीसंघ 6.30 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन करेगा। वहीं कल 23 दिसंबर को वासक्षेप पूजा के पश्चात नवकारसी का आयोजन होगा। सुबह 9.15 बजे मणिभद्रवीर बाबा दर्शन के बाद श्री मक्सी पार्श्वनाथ तीर्थ पर पहुंचकर पूजन करेंगे। यहां से दोपहर 3.30 बजे आगर पहुंचेंगे तथा शाम 5 बजे श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचकर आरती करेंगे। सोमवार 24 दिसंबर को सुबह 6 बजे वासक्षेप पूजा के पश्चात नवकारसी, सुबह 11.30 बजे श्री अष्टापद तीर्थ पहुंचकर पूजन, 2 बजे जावरा, 4 बजे बदनावर तथा रात 8 बजे श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पहुंचकर भक्ति एवं आरती पश्चात विश्राम करेंगे। अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक कुशलराज गोलेछा ने बताया कि नागोरी परिवार द्वारा प्रतिष्ठा में हीरक स्तंभ का लाभ लिया गया हैं।