top header advertisement
Home - उज्जैन << मॉडल कॅरियर सेंटर द्वारा आयोजित, प्लेसमेंट ड्राइव में 96 आवेदक चयनित

मॉडल कॅरियर सेंटर द्वारा आयोजित, प्लेसमेंट ड्राइव में 96 आवेदक चयनित



उज्जैन । मॉडल कॅरियर सेन्‍टर जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित दो दिवसीय 20 से 21 दिसम्बर 2018 को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था (पुरूष) उज्जैन में सुबह 11 बजे से प्रारंभ किया गया । इस प्लेसमेंट ड्राइव में सुजूकी माटर्स प्रा.लि. गुजरात में नौकरी पाने कि लिए उज्जैन, शाजापुर, देवास, नीमच, इंदौर, बडवानी, धार, शिवपुरी, रायसेन, दमोह, कटनी, जबलपुर, रीवा, सतना, पन्ना, रतलाम, मंदसौर, छिदवाडा, आगर मालवा, बैतूल के साथ राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के करीब 144 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्राचार्य श्री सुनील ललावत ने आवेदकों की मोटिबेशनल सत्र के द्वारा हौसला अफजाई की। इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया, इस परीक्षा में आवेदकों ने लिखित रूप से  सायकोमेट्रिक परीक्षा दी। इसमें 113 परीक्षार्थियों सफलता हासिल करने वाले आवेदकों का 21 दिसम्बर 2018 को मौखिक रूप से श्री सौरभ देशमुख एवं विक्रांत सक्सेना, सीनियर एच.आर. सुजूकी माटर्स प्रा.लि. द्वारा साक्षात्कार लिया गया। इसमें 96 आवेदकों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन श्री अजय भालसे, जिला रोजगार कार्यालय, प्रभारी अधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर श्री राकेश कुमार दाॅगी, यंग प्रोफेशनल, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने नेशनल कॅयिर सर्विस पोर्टल पर पंजीयन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। आपने बताया कि पोर्टल पर वर्तमान में 9843 नियोक्ता पंजीकृत है जिनके द्वारा 129919 सक्रिय रिक्तियां उपलब्ध है जैसे ही बेरोजगार युवक एवं युवतियां इस पर अपना पंजीयन करते है वैसे ही उनका बायोडाटा पोर्टल पर बन जाता है जिसे नियोक्ता देखकर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में श्री आशीष कुमार मुंघाटे विषय विशेषज्ञ, जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन द्वारा नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल पर पंजीयन किये गये। इस अवसर पर श्री जी.डी.वाथवानी प्राचार्य आईटीआई महिला, श्री अरूण मुंघाटे, श्री ए.के.उपाध्याय, श्री संदीप गोमे प्रशिक्षण अधिकारी, श्री राजेश काकरे, श्री गिरधारीलाल एवं समस्त आई.टी.आई. एवं रोजगार स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।

 

Leave a reply